Web  hindi.cri.cn
    चीन निर्मित यात्री विमान की पहली उड़ान सफल रही
    2017-05-05 16:22:47 cri

    चीन निर्मित प्रथम यात्री विमान सी 919 की पहली उड़ान 5 मई को पूर्वी चीन के शांगहाई शहर के फूथोंग हवाई अड्डे से सफलतापूर्वक भरी गई।

    योजनानुसार 90 मिनटों की उड़ान में चढ़ने, स्तर उड़ान, अलक्षित लैंडिंग और अंतिम लैंडिंग आदि मुद्दे किये गये । 168 सीटें प्राप्त सी 919 यात्री विमान अंतर्राष्ट्रीय मापदंड और अंतर्राष्ट्रीय बाजार उन्मूख विशाल विमान है । सी 919 के प्रमुख डिज़ानर चो क्वेई रूंग ने कहा कि इस विमान की विमानन प्रणाली विश्व स्तरीय उन्नतिशील है । उनमें लैस उन्नतिशील सेंसर के जरिये यह विमान कोहरे आदि के मौसम में उतरने और लैंडिंग करने में भी समर्थ होगा ।

    सी 919 चीन निर्मित प्रथम विशाल यात्री विमान है । चीन निर्मित एआरजे मिडिल यात्री विमान से आज के सी 919 तक चीन ने यात्री विमानों के निर्माण में उल्लेखनीय प्रगतियां हासिल की हैं । अनुमान है कि चीन निर्मित यात्री विमानों का देश-विदेश में व्यापक बाजार हो जाएगा ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040