Web  hindi.cri.cn
    पाकिस्तान में जल संसाधन की किल्लत गंभीर
    2017-05-04 14:53:19 cri
    पाकिस्तान के अख़बार"बिज़नेस रिकॉर्डर"ने 3 मई को रिपोर्ट देते हुए कहा कि 2 मई को आयोजित समान हित समिति के सम्मेलन में राष्ट्रीय जल संसाधन नीति पर विचार-विमर्श किया गया। कहा गया कि पाकिस्तान में लोगों के पास औसतन थलीय जल संसाधन की मात्रा साल 1951 के 5260 घन मीटर से साल 2016 के 1000 घन मीटर तक कम हुआ। जनसंख्या की लगातार वृद्धि से जन संसाधन के अभाव की स्थिति निरंतर बढ़ रही है। अनुमान है कि साल 2025 तक लोगों के पास औसतन थलीय जल संसाधन 860 घन मीटर तक कम होगा, जिससे कृषि उत्पादन और स्वास्थ्य गारंटी के लिए भारी दबाव पैदा होगा।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040