Web  hindi.cri.cn
    केन्या : टूरिज़्म बढ़ाने के लिए आईपीएल का सहारा लिया जाएगा
    2017-05-01 13:54:17 cri

    केन्या के पर्यटन विपणन संगठन ने रविवार को कहा कि भारत में चल रहे क्रिकेट सीजन का उपयोग अपने पर्यटन उत्पादों की मार्केटिंग और देश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

    इसी को लेकर केन्या टूरिज़्म बोर्ड (केटीबी) आईपीएल की टीम राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट के साथ सहयोगी प्रायोजक के रूप में जुड़ा है जिससे कि वो भारतीय पर्यटकों को केन्या के लिए खिंच सके। केन्या टूरिज़्म बोर्ड ने कहा, कि "केटीबी स्थानिय फ्रेंचाइजी राईजिंग पुणे सुपरजॉएंट के साथ सहयोगी प्रायोजक के रूप में जुड़ा हैं। इससे भारतीय यात्रियों तक हम पहुंच सके। केटीबी ने खेल के प्रभाव खासकर क्रिकेट और इसकी लोकप्रियता पर केन्या के लिए जागरूकता और विचार विमर्श करने के लिए एसोसिएशन शुरू किया है।"

    साथ ही केटीबी का कहना है, कि 2016 में लगभग 64 हजार भारतीय केन्या में पर्यटक के रूप में पहुंचे थे। और अब हमारे देश को 2018 तक 1 लाख तक भारतीयों को केन्या के लिए आकर्षित करने की उम्मीद है। केटीबी हर भारतीय के लिए एक छुट्टी के साथ-साथ हमारे वहां का प्रकृति वातावरण, संस्कृति विरासत के अनुभवों को पूरे भारत में पहुंचाना चाहता है।

    (अखिल पाराशर)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040