Web  hindi.cri.cn
कोरियाई परमाणु मुद्दे पर यूएन की बैठक में वांग यी मौजूद
2017-04-29 15:38:17 cri

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 28 अप्रैल को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कोरियाई प्रायद्वीप नाभिकीय मुद्दे पर मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लेकर भाषण दिया।

वांग यी ने कहा कि चाहे हालात कैसे भी रहें, चीन कोरियाई प्रायद्वीप नाभिकीय मुद्दे पर हमेशा दो बुनियादी दिशा पर डटा रहेगा। पहला, चीन गैर नाभिकीयकरण के निर्धारित लक्ष्य पर कायम रहेगा। चीन उत्तर कोरिया द्वारा न्यूक्लियर हथियारों के अनुसंधान का विरोध करता है और उत्तर कोरिया से जुड़े संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का पालन करता है। दूसरा, चीन वार्ता से सवाल के समाधान के रास्ते पर चलेगा। वार्तालाप ही एकमात्र रास्ता है और विवेकपूर्ण विकल्प भी। इतिहास से साबित हुआ है कि अगर वार्ता चलती है, तो प्रायद्वीप की स्थिति में आमतौर पर स्थिरता बनी रहेगी। इसके विपरीत वाले हालात में बात हाथ से निकल जाएगी।

वांग यी ने बल देकर कहा कि चीन प्रायद्वीप मुद्दे का प्रत्यक्ष पक्ष नहीं है। इस सवाल के समाधान की चाबी चीन के हाथ में नहीं है। उन्होंने प्रायद्वीप सवाल पर सीधे जुड़े अलग अलग पक्षों, खासकर उत्तर कोरिया और अमेरिका से वार्ता की सदिच्छा दिखाकर वार्ता की बहाली करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दो फौरी कार्य हैं। पहला, प्रायद्वीप की स्थिति में तनाव यथाशीघ्र ही कम किया जाए। दूसरा, उत्तर कोरिया से जुडे संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का पालन किया जाए।

अपने भाषण में वांग यी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि चीन दक्षिण कोरिया में थाड की तैनाती का विरोध करता है और संबंधित पक्षों से जल्दी ही तैनाती के कदम रोकने का आग्रह करता है। (वेइतुङ)

आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040