Web  hindi.cri.cn
    अफ़गान में 2 हज़ार से अधिक आम नागरिकों की हताहती
    2017-04-28 11:04:44 cri

    इस वर्ष पहली तिमाही में अनेक प्रकार के मुठभेड़ और हमले में अफ़गानिस्तान में 2181 आम नागरिकों की हताहती हुई है, जिनमें 715 की मौत और 1466 घायल हुए। अफ़गानिस्तान स्थित संयुकत राष्ट्र सहायता दल ने 27 अप्रैल को रिपोर्ट जारी कर ये आंकड़ें सार्वजनिक किये।

    रिपोर्ट के मुताबिक 62 प्रतिशत हताहती सरकार विरोधी सशस्त्र दलों द्वारा हुई है। देखा जाए तो यह संख्या पिछले वर्ष की समान अवधि से 5 फीसदी बढ़ी है।

    रिपोर्ट में कहा गया कि महिलाओं और बच्चों की हताहत स्थिति गंभीर है। दो हज़ार से अधिक हताहत हुए व्यक्तियों में महिलाओं की संख्या 273 है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 24 प्रतिशत बढ़ी। वहीं बच्चों की संख्या 735 रही, जो 3 फीसदी अधिक रही।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040