Web  hindi.cri.cn
    सीरिया समाधान पर चीन-ईयू आम प्रयास ज़रूरी – चीन
    2017-04-26 17:42:53 cri

    चीन, यूरोपीय संघ और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय सीरिया मुद्दे पर आम ध्यान देते हैं। चीन-यूरोपीय संघ समन्वय और परामर्श सीरिया मुद्दे के राजनीतिक समाधान के लिये काफी महत्वपूर्ण है। यूरोपीय संघ के मुख्यालय की यात्रा में सीरिया मुद्दे पर चीनी विशेष प्रतिनिधि श्ये श्याओयान ने 25 अप्रैल को यह बात कही।

    श्ये श्याओयान ने कहा कि पिछले कुल वर्षों से चीन और यूरोपीय संघ के बीच संबंधों में विकास काफी सफल और तेज रहा है। दुनिया की दो बड़ी क्षमताओं के रूप में चीन और यूरोपीय संघ विश्व शांति और स्थिरता के आम हित और जिम्मेदारी लेते हैं। सीरिया मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच समन्वय और परामर्श काफी जरूरी है।

    उन्होंने आगे कहा कि चीन न केवल सीरिया मुद्दे पर चिंतित है, बल्कि इस क्षेत्र में राजनीतिक प्रक्रिया को बढ़ाने का सकारात्मक और रचनात्मक योगदान देना चाहता है। इसीलिये चीन ने इस विशेष प्रतिनिधि की स्थापना की।

    उन्होंने कहा कि सीरिया मुद्दे को हल करने पर चीन का रुख संघर्ष विराम समझौते का पालन, आतंकवादी का विरोध, मानवीय स्थिति में सुधार और शांतिपूर्ण वार्ता के जरिये इस मुद्दे का राजनीतिक समाधान आदि चारों पक्षों पर ध्यान देना है।

    उन्होंने आगे कहा कि सीरिया मुद्दे संबंधी सभी पक्षों की हितों का साथ-साथ ध्यान रखने वाला रास्ते की खोज करने के लिये संबंधित पक्षों को विश्वास और धीरज जारी रखना चाहिये।

    हाल ही में कुछ पश्चिमी देश सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद को अपना पद छोडने के लिये मजबूर कर रहे हैं। इस बात को लेकर श्ये श्याओयान ने कहा कि यह बात सीरिया का आंतरिक मामला है। अन्य देशों और संगठनों को इस बात का हस्तक्षेप नहीं करना चाहिये।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040