Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत के शिगाज़े शहर में भूकंप के पुनर्निर्माण का काम समाप्त
    2017-04-26 14:01:07 cri

    दो साल पहले 25 अप्रैल को नेपाल में आए भीषण भूकंप से चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिगाज़े शहर में भी गंभीर नुकसान पहुंचा । दो साल बाद इस क्षेत्र में पुनर्निर्माण का काम आम तौर पर पूरा हो गया है ।

    भूकंप से पहले शिगाज़े के चीलूंग बंदरगाह में चीन और नेपाल के बीच व्यापार का 90 प्रतिशत भाग होता था । भूकंप के कारण इस क्षेत्र के 1800 निवासियों को स्थानांतरित किया गया । अब शिगाज़े शहर में आपदाग्रस्त लोगों के लिए नव निर्मित क्षेत्रों में कामकाज़ सही तौर पर किया जा रहा है । कम्यूनिटी में नयी-नयी इमारतों की कतारें नज़र आ रही है । सरकार ने इन लोगों के लिए चांगमू व्यापार सड़क का निर्माण भी किया जहां सैकड़ों व्यापारी केंद्रीत हैं ।

    अभी तक शिगाज़े शहर ने भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण में 7 अरब 17 करोड़ युवान की पूंजी लगायी है और अनुमान है कि इस वर्ष के अंत तक पुनर्निर्माण का काम पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040