Web  hindi.cri.cn
    "वर्ष 2017 सीआरआई रिपोर्टर शानशी देखें " कार्यक्रम शुरू
    2017-04-24 13:29:47 cri

    24 अप्रैल की सुबह "वर्ष 2017 सीआरआई देशी विदेशी रिपोर्टर शानशी देखें " कार्यक्रम शानशी प्रांत की राजधानी शीआन में शुरू हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय है कि शानशी की छलांग के साक्षी। पाँच दिन की यात्रा में फ्रांस, जापान, सिंगापुर, भारत और थाईलैंड समेत 20 देशों से आये सीआरआई के रिपोर्टरों ने चीन के मुख्य राष्ट्रीय मीडिया और स्थानीय मीडिया के साथ विश्व के लिए शानशी की रिपोर्टिंग करेंगे।

    शानशी प्रांत के सूचना विभाग की उप प्रधान सुन लिन ने इस मौके पर बताया कि प्राचीन रेशम मार्ग के प्रस्थान स्थल के नाते शानशी पूर्वी और पश्चिमी संस्कृतियों के मिलन का पुल बना था और यहीं पर शानदार इतिहास रचा गया था। इस कार्यक्रम से विश्व को शानशी के विकास की नयी उपलब्धियों का परिचय दिया जाएगा और विदेशों और वहां के निवासियों के बीच शानशी का नाम प्रसिद्ध होगा।

    सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में देसी विदेशी रिपोर्टर शीआन, पाओ ची और श्येन यांग का दौरा करेंगे और एक पट्टी एक मार्ग निर्माण में शानशी की भूमिका, शानशी मुक्त व्यापार परीक्षात्मक क्षेत्र के निर्माण, आधुनिक व्यवसायों की स्थापना और सांस्कृतिक समृद्धि के बारे में गहराई से साक्षात्कार करेंगे।

    (वेइतुङ)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040