Web  hindi.cri.cn
    चीन-कजाकस्तान संबंधों का जबरदस्त विकास
    2017-04-22 16:05:41 cri

    इधर के सालों में चीन व कजाकस्तान के संबंधों का युगांतर विकास हो चुका है। दोनों के बीच उच्च स्तरीय आवाजाही घनिष्ट रही, राजनीतिक आपसी विश्वास मजबूत हुआ है, विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग निरंतर गहरा किया गया और सुरक्षा सहयोग में कारगर उपलब्धियां हासिल की गयी हैं। अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में दोनों पक्ष अच्छी साझेदारी करते हैं और अहम सवालों पर एक दूसरे का पूरा समर्थन करते हैं। चीन व कजाकस्तान आपसी विश्वास और समान उदार साझा हित वाले भाग्य समुदाय बन चुके हैं। यह बात चीनी विदेश मंत्री वांग ई ने 21 अप्रैल को अस्ताना में कजाकस्तान के विदेश मंत्री केरत अबड्रघमनोव से वार्ता के दौरान कही।

    वार्ता में वांग ई ने कहा कि तमाम सामरिक साझेदारी होने के नाते, शांगहाई सहयोग संगठन, एशिया में सहयोग और विश्वास बहाली के उपायों(सीआईसीए), संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समेत बहुपक्षीय ढांचे में घनिष्ट संपर्क व समनव्य बरकरार रखने से द्विपक्षीय समान हित होने वाले क्षेत्र की शांति व स्थिरता की रक्षा करने में अहम भूमिका अदा की है।

    वार्ता में दोनों नेताओं ने समान रुचि वाले द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर भी बातचीत की।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040