Web  hindi.cri.cn
    उप विदेश मंत्री स्तरीय संयुक्त दल का कार्य शुरू करेंगे रूस व अमेरिका
    2017-04-22 15:52:10 cri

    रूसी विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव ने 21 अप्रैल को अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से फोन पर बातचीत की। दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों में सुधार लाने के लिए उप विदेश मंत्री स्तरीय संयुक्त दल के कार्य को जल्द ही शुरू करने पर सहमति जताई।

    रूसी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट से मिली खबर के अनुसार अमेरिका के सुझाव पर लावरोव के साथ फोन पर बातचीत की और कुछ अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों एवं दविपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

    सीरिया में रासायनिक हथियारों के हमले की चर्चा में दोनों ने यह निर्णय लिया कि वे रासायनिक हथियार पाबंदी संगठन की अध्यक्षता में इस घटना की न्यायपूर्ण जांच करेंगे। साथ ही लावरोव ने फिर एक बार टिलरसन को जोर देते हुए बराक ओबामा द्वारा गैरकानूनी रूप से जब्त की गयी अमेरिका में रूसी विदेशी संपत्ति को वापस लेने की मांग की।

    गौरतलब है कि गत वर्ष दिसम्बर माह के अंत में अमेरिका सरकार ने अमेरिकी आम चुनाव में हस्तक्षेप करने और रूस में अमेरिकी राजनीतिज्ञों पर दबाव डालने के बहाने से रूसी सूचना ब्यूरो सहित 5 रूसी संस्थाओं और रूसी खुफिया ब्यूरो के 4 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाये। साथ ही अमेरिका ने न्यूयार्क व वाशिंगटन में रूसी दूतावास एवं कांसुलेट की दो जीवन संरचनाओं को बंद किया। ये सब रूस की विदेशी संपत्ति है।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040