Web  hindi.cri.cn
    लान चो व्यापारिक बैठक में मलेशिया-नेपाल विशिष्ट अतिथि होंगे
    2017-04-21 15:27:15 cri

    लान चो पूंजी और व्यापार पर बातचीत के उदेश्य से 23वीं बैठक की तैयारियों का सम्मेलन 20 अप्रैल को पश्चिमी चीन के लाएन चो शहर में आयोजित हुआ। सम्मेलन से मिली खबर के अनुसार वर्तमान बातचीत के उदेश्य से बैठक 6 से 9 जुलाई तक लाएन चो शहर में आयोजित होगी, मलेशिया और नेपाल विशिष्ट अतिथि के रूप में इसमें आमंत्रित होंगे।

    कान सू प्रांत की सरकार के उप महासचिव च्यांग चेंग फेंग ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कान सू कमेटी, कान सू प्रांत की सरकार ने सिल्क रोड के आर्थिक बेल्ट के निर्माण को सेवा प्रदान करने को लाएन चो पूंजी और व्यापार पर बातचीत के उदेश्य से 23वीं बैठक का प्रमुख विषय माना है, "एक पट्टी एक मार्ग" से संबंधित देशों के साथ आर्थिक और व्यापारिक सहयोग का विस्तार करने को इस बार की बैठक की प्रमुख दिशा मानती है।

    सूत्रों के अनुसार वर्तमान बैठक का प्रमुख मुद्दा है समान रूप से "एक पट्टी एक मार्ग" का निर्माण करो, आपसी लाभ वाले समान जीत को आगे बढ़ाओ। बैठक में "एक पट्टी एक मार्ग" से संबंधित देशों की सरकारें, व्यापार संघों, फॉर्च्यून 500 कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040