तिब्बत औषधि उद्योग की निर्माण परियोजना शुरू
2017-04-20 18:46:54 cri
तिब्बत औषधि उद्योग प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म की निर्माण परियोजना 20 अप्रैल को शुरू हुई।
यह प्लेटफार्म एक लोक कल्याण, बुनियादी, रणनीतिक मंच है। परियोजना में तिब्बत औषधि उद्योग के लंबे समय तक विकास के लिए प्रौद्योगिकी समर्थन दिया जा सकेगा। इसके जरिए तिब्बती औषधि समेत चीनी राष्ट्रीय औषधि उद्योग को अच्छे मौके मिलेंगे।
देव
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|