Web  hindi.cri.cn
    इस वर्ष के अंत में छांग ए-5 चंद्र यान प्रक्षेपण करेगा चीन
    2017-04-18 18:47:38 cri

    चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष ब्यूरो के महासचिव थ्येन युलोंग ने 17 अप्रैल को कहा कि इस वर्ष के अंत तक चीन छांग ए-5 चंद्र यान प्रक्षेपण करेगा और चांद से मिट्टी वापस लाएगा। चीन द्वारा चंद्रमा से किसी चीज़ को वापस लाने की पहली घटना होगी।

    इस मिशन में चांद से 2 किग्रा. मिट्टी पृथ्वी वापस लाई जाएगी। जिसमें से एक चौथाई चांद के अंदर और तीन-चौथाई चांद की सतह की मिट्टी होगी। उधर मिशन के दौरान छांग ए-5 चंद्र यान अन्य वैज्ञानिक प्रयोग भी करेगा।

    देव

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040