Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत के कीरोंग पोर्ट के अपग्रेड का निरीक्षण और ग्रहण सम्पन्न
    2017-04-18 11:07:56 cri

    चीन ने तिब्बत के कीरोंग पोर्ट के अपग्रेड कार्यों का निरीक्षण और ग्रहण करने का काम पूरा हो चुका है। अंतर्राष्ट्रीय थल बंदरगाह के रूप में कीरोंग पोर्ट दुनिया के लिये नए दरवाजे खोलेगा। चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के वाणिज्य विभाग के पोर्ट प्रबंधन कार्यालय ने 17 अप्रैल को यह बात कही।

    कीरोंग पोर्ट चीन के तिब्बत के शिकाज़े शहर के कीरोंग काउंटी में है। वर्ष 2015 नेपाल भूकंप के कारण कोरोंग पोर्ट में गंभीर नुकसान हुआ था। पुनर्निर्माण के जरिये वर्ष 2016 कीरोंग पोर्ट फिर से से चालू हो गया है और चीन-नेपाल थल व्यापार के लिये एकमात्र सड़क पोर्ट है।

    वर्तमान में वह चीन और दक्षिण एशियाई क्षेत्रों के बीच उत्पादों की आवाजाही के विकास के लिये महत्वपूर्ण भाग बन गया है। वर्ष 2016 कीरोंग पोर्ट के ज़रिये आयात-निर्यात माल का कुल वज़न 1.045 लाख टन पहुंचा, जिसका कुल मूल्य 3.357 अरब युआन है। वर्ष 2017 जनवरी और फरवरी में कीरोंग पोर्ट के ज़रिये आयात-निर्यात उत्पादों का कुल वज़न 1.045 लाख टन पहुंचा, जो पिछली अवधि की तुलना में 57.5 प्रतिशत अधिक रहा।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040