Web  hindi.cri.cn
    अमेरिका उत्तर कोरिया के खिलाफ किसी भी विकल्प की सोच करेगा
    2017-04-18 10:33:21 cri

    दक्षिण कोरिया की यात्रा कर रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने 17 अप्रैल को दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच गैरफौजी क्षेत्र का दौरा किया और दक्षिण कोरियाई प्रधान मंत्री ह्वांग क्यो अहन और संसद अध्यक्ष चुंग सये क्युन से मुलाकात की। इसके बाद हुई प्रेस वार्ता में पेंस ने कहा कि अमेरिका शांतिपूर्ण तरीके से उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार छोड़ने को मजबूर करने की आशा करता है, लेकिन इसके साथ किसी भी विकल्प की सोच करेगा।

    16 अप्रैल को दक्षिण कोरिया पहुंचने के बाद पेंस ने कहा कि उत्तर कोरिया के प्रति अमेरिका का रणनीतिक धैर्य खत्म हो चुका है।

    पेंस की बात पर रूसी विदेश मंत्री सर्गे लावारोव ने कहा कि रूस के विचार में उत्तर कोरिया के प्रति अमेरिका को पहले धैर्य था। अगर अमेरिका ने एकतरफा बल प्रयोग की धमकी दी, तो यह अत्यंत खतरनाक कार्रवाई होगी। रूस को आशा है कि सीरिया के खिलाफ अमेरिका पहले एकतरफा काररवाई नहीं करेगा।

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु खांग ने 17 अप्रैल को बताया कि वार्तालाप कोरियाई प्रायद्वीप सवाल के समाधान का एकमात्र रास्ता है। (वेइतुङ)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040