Web  hindi.cri.cn
    दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति चुनाव का अभियान शुरु
    2017-04-17 16:56:02 cri

    17 अप्रैल को दक्षिण कोरिया के 19 वें राष्ट्रपति चुनाव का आभियान शुरु हुआ। 22 दिवसिय आभियान 17 अप्रैल से 8 मई तक आयोजित किया जाएगा। 9 मई को चुनाव दिन होगा।

    स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 15 उम्मीदवार इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में भाग ले रहे हैं। मिंजो पार्टी के उम्मीदवार मून चाएइन और द पिओपोस पार्टी के उम्मीदवार आन छेओसू चुनाव के शीर्ष उम्मीदवार बन चुके हैं।

    देव

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040