Web  hindi.cri.cn
    उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण हुआ फ़ेल
    2017-04-16 17:46:13 cri

    दक्षिण कोरियाई सेना ने 16 अप्रैल को कहा कि उसी दिन सुबह उत्तर कोरिया ने एक मिसाइल का परीक्षण किया, लेकिन वह विफल रहा। साथ ही अमेरिकी प्रशांत महासागर कमांडिंग पोस्ट ने भी इस बात की पुष्टि की।

    दक्षिण कोरियाई सेना के स्टाफ़ मुख्यालय से मिली खबर के अनुसार उत्तर कोरिया ने 16 अप्रैल को एक मिसाइल का प्रक्षेपण किया, लेकिन यह सफल नहीं हो पाया। दक्षिण कोरियाई सेना इस मिसाइल से जुड़ी सूचनाओं का विश्लेषण कर रही है। चियांग वा डे राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री किम क्वांगचेन ने उसी दिन सुबह आपात सुरक्षा बैठक आयोजित कर वर्तमान में सुरक्षा स्थिति की चर्चा की।

    साथ ही अमेरिकी सेना के प्रशांत महासागर कमांडिंग पोस्ट के प्रवक्ता ने भी मीडिया से इस बात की पुष्टि की कि कमांडिंग पोस्ट को 15 अप्रैल की सुबह 11 बजकर 21 मिनट पर उत्तर कोरिया द्वारा किये गये मिसाइल प्रक्षेपण का पता चला। इस प्रवक्ता के अनुसार मिसाइल प्रक्षेपण के बाद विस्फोट हुआ। अमेरिकी सेना भी इसका मूल्यांकन कर रही है।

    हालांकि अब तक उत्तर कोरिया ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040