Web  hindi.cri.cn
    व्यवसाय कर को मूल्य-योजित कर में बदलने से 6.8 खरब चीनी युआन की कर की कटौती : चीन
    2017-04-14 15:11:39 cri
    इस साल 30 अप्रैल को चीन के पूरे देश में व्यवसाय कर को मूल्य-योजित कर में बदलने की पहली वर्षगांठ है। पिछले एक साल में कुल 6.8 खरब चीनी युआन की कर की कटौती की गई है। यह जानकारी चीनी राष्ट्रीय कर जनरल ब्यूरो के निदेशक वांग च्वन ने 13 अप्रैल को पेरिस में दी।

    वांग च्वन ने संयुक्त राष्ट्र आर्थिक सहयोग व विकास संगठन यानी ओईसीडी द्वारा आयोजित चौथे मूल्य-योजित कर के वैश्विक मंच में भाषण देते समय कहा कि 2012 के जनवरी माह से चीन में व्यवसाय कर को मूल्य-योजित कर में बदलने की कोशिश करने से 2017 के फरवरी माह तक कुल 12 खरब चीनी युआन की कर की कटौती आयी है। इस कदम से चीन में आर्थिक ढांचे के बंदोबस्त को आगे बढ़ाया गया है और वित्तीय सिस्टम के सुधार को आगे बढ़ाया गया है।

    मंच में उपस्थित विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने कहा कि चीन में व्यवसाय कर को मूल्य-योजित कर में बदलने के सफल कार्यान्वयन से आर्थिक सुधार की चीन का संकल्प प्रतिबिंबित है। यह न केवल चीन के आर्थिक विकास में प्ररेणा भूमिका अदा कर सकता है, बल्कि वैश्विक आर्थिक विकास में जीवित शक्ति डाल सकेगा।

    गौरतलब है कि ओईसीडी के मूल्य-योजित कर का वैश्विक मंच अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में सब से विस्तृत कर वसूली संबंधी मंच है। वर्तमान मंच में 100 से ज्यादा देशों व क्षेत्रों के कर विभागों और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040