Web  hindi.cri.cn
    सीरिया मुद्दे पर जी-7 और मध्य पूर्व के पांच देशों ने की चर्चा
    2017-04-12 10:52:54 cri

    जी-7 के विदेश मंत्रियों ने 11 अप्रैल को तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जोर्डन और कतर आदि मध्य पूर्व के पांच देशों के प्रतिनिधियों ने इटली में बंद बैठक बुलायी और सीरिया समस्या के शांतिपूर्ण समाधान पर चर्चा की।

    बैठक के बाद आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग ने इतालवी विदेश मंत्री एनगलिनो एल्फ़ेनो ने कहा कि वार्ता सफल रही। बैठक में यह दोहराया गया कि राजनीतिक प्रस्ताव सीरिया संकट के शांतिपूर्ण समाधान का एकमात्र तरीका है।

    एनगलिनो ने कहा कि सीरिया की राजनीतिक स्थानांतरण प्रक्रिया में रूस को भाग लेना चाहिए और रूस को अलग नहीं किया जाना चाहिए। विभिन्न पक्ष इस पर सहमत हुए।

    साथ ही एनगलिनो ने कहा कि 10 अप्रैल को उन्होंने ईरानी विदेश मंत्री जवाद जारिफ के साथ सीरिया संकट और रासायनिक हथियार घटना पर बातचीत की। साथ ही ईरान से सीरिया में रासायनिक हथियार नष्ट करने और सीरियाई आम नागरिकों को हमले से बचाने के लिए अपनी भूमिका अदा करने की आशा जताई।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040