Web  hindi.cri.cn
    उत्तर कोरिया ने अमेरिका के आक्रमण का जवाब देने की चेतावनी दी
    2017-04-11 15:59:32 cri

    उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 10 अप्रैल को कहा कि अमेरिका की आक्रमणकारी कार्यवाही खतरनाक चरण में पहुंच गयी है और उत्तर कोरिया इसका जवाब देगा ।

    प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका ने अपने विमान वाहक लड़ाई समूह कोरियाई प्रायद्वीप के नजदीक भेजा है । अगर अमेरिका कोरिया पर किसी भी तरह की सैन्य कार्यवाही करता है, तो कोरिया इसका करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा ।

    प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कोरिया शांति की भीख मांगने के बजाये कड़ा मुकाबला करेगा और अमेरिका को इससे होने वाली सभी आपदा जनक परीणामों की जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी ।

    रिपोर्ट है कि अमेरिका का कार्ल विनसन विमान वाहक लड़ाई समूह ऑस्ट्रेलिया में अपना मिशन खत्म कर कोरियाई प्रायद्वीप के नजदीक समुद्री क्षेत्र में जा पहुंचा । अमेरिकी सेना के अफसरों का कहना है कि कार्ल विनसन विमान वाहक लड़ाई समूह उत्तर कोरिया की चेतावनी का जवाब देने के लिए वहां गया है ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040