तिब्बत में बुनियादी स्तरीय चिकित्सा सेवा उपलब्ध
2017-04-10 15:30:07 cri
साल 2016 के अंत तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के काउंटी स्तरीय तिब्बती अस्पतालों की संख्या 42 तक पहुंच गई, जो कि साल 2012 में 20 थी। नि्यंग-ची प्रिफेक्चर और नाछ्यु प्रिफेक्चर में काउंटी स्तरीय अस्पतालों के अलावा कस्बे स्तरीय चिकित्सा केंद्रों की संख्या साल 2012 के 71 प्रतिशत से बढ़कर 89 प्रतिशत हो गयी है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार नियोजन समिति के उप प्रधान श्यू फेइहाई ने 10 अप्रैल को यह बात कही।
उनके अनुसार तिब्बत में तिब्बती चिकित्सा सेवा के दायरे में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
(श्याओ थांग)