Web  hindi.cri.cn
    चीनी व अमेरिकी उद्यमी:दोनों के बीच सहयोग की बड़ी गुंजाइश है
    2017-04-10 14:53:26 cri
    चीन और अमेरिका के राष्ट्रपतियों ने हाल ही में अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में मुलाकात की। चीन और अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार व निवेश के स्वस्थ विकास को बढ़ावा देने, द्विपक्षीय निवेश समझौते पर वार्ता को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए। दोनों पक्षों ने ऊर्जा व बुनियादी संरचनाओं आदि के क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग पर चर्चा भी की। कई चीनी व अमेरिकी उद्यमियों ने कहा कि चीन और अमेरिका के व्यापार एक दूसरे के पूरक हैं। दोनों देशों के बीच व्यापारिक निवेश के सहयोग की बड़ी गुंजाइश रही है।

    आंकड़ों के मुताबिक 2016 में चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक राशि 5.2 खरब अमरिकी डॉलर थी। उत्तरी अमेरिका को छोड़कर अब चीन अमेरिका का सबसे तेजी से बढ़ने वाला निर्यात बाजार है। पिछले दस वर्षों में अमेरिका के चीन के प्रति निर्यात की औसत विकास दर 11 प्रतिशत थी। निवेश को देखकर 2016 के अंत तक चीन के प्रति अमेरिका द्वारा किए निवेश परियोजनाओं की संख्या 67 हजार है, जिसकी कुल निवेश राशि करीब 80 अरब अमेरिकी डॉलर थी।

    हाल के वर्षों में अमेरिका में चीनी उद्यमों के निवेश का बड़ा विकास हुआ। आंकड़ों के मुताबिक गत वर्ष में चीनी उद्यमों ने अमेरिका की 1360 परियोजनाओं में निवेश लगाया, जिसकी कुल राशि 1 खरब 9.5 अरब अमेरिकी डॉलर रही। सूचना प्रौद्योगिकी, ऑटोमोबाइल विनिर्माण, ऊर्जा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, संस्कृति और मनोरंजन आदि के क्षेत्रों में चीनी निवेश की तेजी से वृद्धि हुई।

     (नीलम)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040