Web  hindi.cri.cn
    चीन ने समुद्र से 3 हजार मीटर नीचे किया रोबोट का परीक्षण
    2017-04-10 14:05:35 cri

     

    चीनी परिवहन मंत्रालय के येनथाइ नाशरक्षण ब्यूरो ने 9 अप्रैल को समुद्र से 3 हजार मीटर नीचे रोबोट का सफल प्रक्षेपण किया।

    इस मार्च से यह प्रक्षेपण परियोजना शुरू हुई। पिछले एक महीने के दौरान तकनीकी व्यक्तियों ने भूमि परीक्षण, उपकरण और सिस्टम डिबगिंग के काम पूरे किए। 8 अप्रैल की शाम को 6 बजकर 30 मिनट पर समुद्र से नीचे रोबोट के सभी प्रक्षेपण कार्य पूरे हो गए। येनथाइ नाशरक्षण ब्यूरो के संबंधित तकनीकी अधिकारी ने कहा कि इस प्रक्षेपण की सफलता से चीन की गहरे समुद्र में विकास क्षमता आगे बढ़ सकती है।

    देव

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040