Web  hindi.cri.cn
    कोलम्बिया में हुए भू-स्खलन से मृतकों की संख्या 314 तक पहुंची
    2017-04-09 16:15:51 cri
    कोलम्बिया के स्वास्थ्य विभाग ने 8 अप्रैल को पुष्टि की कि देश के दक्षिण पश्चिम स्थित पुतुमायो प्रांत की राजधानी मोकोआ में 1 अप्रैल के तड़के हुए भू-स्खलन से मृतकों की संख्या 314 तक जा पहुँची है, जिसमें 106 बच्चे शामिल हैं।

    कोलम्बिया के राहत विभाग ने कहा कि खोज और बचाव कार्य 10 अप्रैल तक चलेगा।

    कोलम्बिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस ने 8 अप्रैल को मोकोआ पहुँचकर आपदा क्षेत्र में एक हफ्ते में बिजली की आपूर्ति की पूर्ण बहाली और एक महीने में पूरी तरह से पानी की आपूर्ति की समस्या का समाधान करने का वादा किया।

    दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक अब आपदा क्षेत्र में 2000 से ज्यादा पीड़ितों को 12 आश्रयों में स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही 302 टन राहत सामग्रियों को भी आपदा क्षेत्र पहुँचाया गया है।

    (नीलम)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040