Web  hindi.cri.cn
    जकार्ता-बांडुंग हाई स्पीड रेलवे का निर्माण जोरों पर
    2017-04-05 09:52:15 cri

    जकार्ता-बांडुंग हाई स्पीड रेलवे का निर्माण चीन और इंडोनेशिया के बीच सहयोग में मील का पत्थर है। चीन की हाई स्पीड तकनीक का आयात इंडोनेशिया के रेल परिवहन और यातायात उद्योग के विकास में क्रांतिकारी कदम है। इंडोनेशियाई राष्ट्रपति भवन के चीफ़ अफ़ स्टाफ़ टेटेन मास्डुकी ने 4 अप्रैल को यह बात कही।

    उसी दिन जकार्ता-बांडुंग हाई स्पीड रेलवे ईपीसी के अनुबंध पर हस्ताक्षर रस्म जकार्ता में हुई। जाहिर है कि"एक पट्टी एक मार्ग"के प्रारंभिक निर्माण की एक महत्वपूर्ण परियोजना का सर्वांगीण तौर पर कार्यान्वयन शुरू हो गया है।

    अनुबंध पर हस्ताक्षर समारोह में इंडोनेशिया में चीनी राजदूत श्ये फ़ंग भी उपस्थित हुए।

    जकार्ता-बांडुंग हाई स्पीड रेलवे के पहले चरण की लंबाई 142 किमी. है। जो कि 350 किमी. प्रति घंटा की अधिकतम गति के साथ दौड़ सकती है। योजनानुसार इसका निर्माण 3 साल में पूरा होगा।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040