Web  hindi.cri.cn
    चीनी बाज़ार फिनिश कंपनियों के बीच बड़ा अवसर है :फिनलैंड
    2017-04-04 16:00:46 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 4 अप्रैल को फिनलैंड की राजकीय यात्रा शुरू करेंगे। फिनिश सरकार और जनता ने इस यात्रा का काफी स्वागत किया है। आशा है कि इस बार की यात्रा फिनलैंड-चीन द्विपक्षीय संबंधों के आगे विकास के नए अवसर बनाएगी। चीनी बाजार फिनिश उद्यमों के लिये एक बड़ा अवसर है। फिनलैंड को उम्मीद है कि दोनों पक्षों के बीच सहयोग और मजबूत होगा। सीआरआई के संवाददाताओं द्वार साक्षात्कार में फिनिश व्यापार, निवेश एवं पर्यटन के संवर्धन एजेंसी के उप प्रमुख मार्को वांस्का ने यह बात कही।

    मार्को वांस्का ने कहा कि फिनलैंड की सबसे बड़ी श्रेष्ठता रचनात्मकता है। इसीलिये पिछले कुछ सालों से हुआवेई समेत कई चीनी कंपनियों ने फिनलैंड में कंपनियों की स्थापना की है। हाल ही में फिनलैंड में चीनी कंपनी के विकास की गति काफी तेज़ हुई है। वर्ष 2010 से फिनलैंड में चीनी उद्यमों की शाखा कंपनी स्थापित हुई। ये कंपनी फिनलैंड के अच्छे नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के जरिये अनुसंधान और नवाचार कर रही हैं। वर्तमान तक चीन में स्थित फिनिश कंपनियों की कुल संख्या 400 पुहंची, जबकि 35 चीनी कंपनी फिनलैंड में स्थित हैं।

    मार्को वांस्का ने कहा कि फिनिश उद्यमों के लिये चीनी बाज़ार एक बड़ा अवसर है। उन्हें अपेक्षा है कि दोनों पक्षों के बीच सहयोग और मजबूत होंगे।

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की इस यात्रा के बारे मार्को वांस्का ने कहा दोनों देशों के बीच अच्छे राजनीतिक संबंधों को जारी रखना बहुत महत्वपूर्ण है। बहुत खुशी की बात है कि राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग फिनलैंड की यात्रा करेंगे। फिनलैंड एक छोटा देश है, लेकिन फिनलैंड अधिक श्रेष्ठता वाला देश है। फिनलैंड चीन के साथ इन श्रेष्ठताओं को सम्मिलित करना चाहता है।

    (हैया)


    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040