Web  hindi.cri.cn
    चीनी कंपनी की पाकिस्तान में सबसे बड़ी पनबिजली परियोजना शुरू
    2017-04-01 18:11:33 cri

    पाकिस्तान में चीनी गेजोबा निगम के निवेश वाली सबसे बड़ी पनबिजली परियोजना—यानी सुकी किनारी पनबिजली परियोजना हाल में शुरू हो गई।

    सुकी किनारी पनबिजली परियोजना चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का एक महत्वपूर्ण भाग है। पनबिजली परियोजना में लगभग 2 अरब डॉलर का निवेश किया गया है। परियोजना खत्म होने के बाद हर वर्ष बिजली की उत्पादन क्षमता 3 अरब किलोवाट तक पहुच जाएगी। इस परियोजना से स्थानीय लोगों को 4 हजार से अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे।

    देव

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040