Web  hindi.cri.cn
    अब हवाई जहाज में यात्रा कर सकेंगे हवाई चप्पल वाले भी
    2017-03-30 18:41:50 cri

    भारत में नरेंद्र मोदी सरकार आम लोगों को भी हवाई मार्ग से यात्रा करवाने के लिए योजना लेकर आयी है। इसके तहत यात्री महज 2500 रुपए यानी 250 युआन में भी एयरोप्लेन में सफर कर सकेंगे। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने दिल्ली में दावा किया कि आम जनता सिर्फ 2,500 रुपये खर्च कर हवाई यात्रा कर सकती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का नारा था कि हवाई चप्पल वाले भी हवाई जहाज में बैठेंगे, यह नारा अब सच होता दिख रहा है।

    प्रमुख मार्गों पर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को क्षेत्रीय संपर्क योजना के वित्त पोषण के लिए अधिक भुगतान करने की जरूरत होगी। इस योजना के तहत एक घंटे की उड़ान के लिए 2,500 रुपये की सीमा निर्धारित की गई है।

    विश्व में अपनी तरह की इस पहली योजना उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत 'फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट' में बाजार व्यवस्था के साथ न्यूनतम 9 सीट तथा अधिकतम 40 सीट बोली पर आधारित होगी। इस योजना के तहत ऐसी उड़ानों में आधी सीटों के लिए किराया सीमा 2,500 रुपये होगा। जबकि बाकी सीटों के लिए यह बाजार आधारित कीमत व्यवस्था पर आधारित होगा।

    जयंत सिन्हा ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि वैश्विक स्तर पर यह अपनी तरह का पहला मामला है, बकौल जयंत, हम कुछ ऐसा कर रहे हैं जो पहले कहीं नहीं किया गया।

    अनिल पांडेय

    -

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040