Web  hindi.cri.cn
    चीन ने मादक-पदार्थों की स्थिति पर जारी की रिपोर्ट
    2017-03-27 18:52:24 cri

    चीन की राष्ट्रीय मादक-पदार्थ विरोधी कमेटी ने 27 मार्च को पेइचिंग में वर्ष 2016 की मादक-पदार्थों की स्थिति पर रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक 2016 में चीन में मादक-पदार्थ लेने वाले लोगों की कुल संख्या में थोड़ा इजाफा हुआ। मादक-पदार्थ विरोधी विभाग ने मादक-पदार्थों से जुड़े कुल 1 लाख 40 हजार मामलों को सुलझाया। मादक-पदार्थों की स्थिति मुख्य तौर पर स्थिर है। और मादक-पदार्थ फैलने की स्थिति भी नियंत्रण में है। लेकिन यह स्थिति बहुत गंभीर व जटिल है।

    रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक साल में चीन में हेरोइन आदि मादक-पदार्थ लेने वालों की संख्या धीमी गति से बढ़ी। लेकिन मेथैम्फेटामाइन लेने वालों की संख्या में तेज़ इजाफ़ा हुआ। राष्ट्रीय मादक-पदार्थ विरोधी कार्यालय के अध्यक्ष ल्यू य्वेएचिन ने कहा कि पूरे चीन में मादक पदार्थ लेने वालों की कुल संख्या 25 लाख 5 हजार तक पहुंची। जो वर्ष 2015 की अपेक्षा 6.8 प्रतिशत अधिक रही।

    रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 के दौरान चीन में मादक-पदार्थ लेने वाले युवाओं की तादाद में कमी आयी। युवाओं में मादक-पदार्थों की रोकथाम संबंधी शिक्षा का असर दिखा है।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040