Web  hindi.cri.cn
    तंजानिया में चीनी फिल्म सप्ताह आयोजित
    2017-03-23 14:16:31 cri
    22 मार्च को तंजानिया के सबसे बड़े शहर व राजधानी दार-एस-सलाम में 2017 चीनी फिल्म सप्ताह शुरू हुआ जिसमें पाँच चीनी फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है । इन फिल्मों में तीन का स्वाहिली भाषा में अनुवाद किया गया है ।

    चीनी राज्य ब्राडकास्टिंग व फिल्म ब्यूरो के उप प्रधान और तंजानिया के समाचार, संस्कृति और खेल मंत्री तथा दोनों देशों के फिल्म व सांस्कृतिक सूत्र आदि फिल्म सप्ताह के उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए । प्रदर्शित फिल्मों में चीन-भारत संयुक्त उत्पादित फिल्म ह्वेन त्सांग भी शामिल हुई ।

    चीनी राज्य ब्राडकास्टिंग व फिल्म ब्यूरो के उप प्रधान थूंग कांग ने कहा कि फिल्म देखने के जरिये तंजानिया के लोगों को चीन के इतिहास, संस्कृति तथा आधुनिक समाज की जानकारियां प्राप्त होगी । चीन और तंजानिया दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों का भी लगातार विकास किया जा रहा है ।

    उद्घाटन समारोह में उपस्थित तंजानिया के संस्कृति अफसरों ने आशा जतायी कि चीनी फिल्मों के निवेश होने के साथ-साथ चीन में तंजानियाई फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा । और चीन तंजानिया के फिल्म निर्माण में मदद दे सकेगा ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040