Web  hindi.cri.cn
    चीनी पीएम का ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड दौरा होगा अहम
    2017-03-22 11:23:18 cri

    चीनी विदेश मंत्रालय ने 21 मार्च को चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग की ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड की औपचारिक यात्रा के बारे में जानकारी दी। चीनी उप विदेश मंत्री जंग जक्वांग ने इस दौरान मीडिया से बातचीत की।

    जंग जक्वांग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया व न्यूज़ीलैंज के प्रधानमंत्रियों के निमंत्रण पर चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग 22 से 29 मार्च को उक्त दो देशों की औपचारिक यात्रा करेंगे। यह 11 सालों के बाद चीनी प्रधानमंत्री की पहली ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड की यात्रा होगी, जिसका अहम अर्थ है। इस साल चीन और इन दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापना की 45वीं वर्षगांठ है। चीनी प्रधानमंत्री की वर्तमान यात्रा के दौरान दोनों देशों के नेताओं के साथ गहन रूप से संपर्क करेंगे, राजनीतिक आपसी विश्वास को प्रगाढ़ करेंगे, आपसी लाभ व सहयोग का विस्तार करेंगे और आदान-प्रदान के स्तर को उन्नत करेंगे। हालिया विश्व आर्थिक मंदी और संरक्षणवादी की स्थिति में वर्तमान यात्रा एशिया-प्रशांत क्षेत्र और विश्व को चीन, ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड द्वारा हाथ मिलकर व्यापार व पूंजी की स्वतंत्रता व सुविधाकरण को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय शांति, स्थिरता व समृद्धि की रक्षा करने का सक्रिय सिगनल सौंपेगी।

    ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के दौरान चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से वार्ता करेंगे और पांचवें चीन ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्रियों की वार्षिक भेंटवार्ता में भाग लेंगे। दोनों पक्ष सिलसिलेवार सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेंगे। इस साल चीन-ऑस्ट्रेलिया पर्यटन वर्ष है। दोनों पक्ष पर्यटन सहयोग को आगे मजबूत कर रहे हैं। अभी तक दोनों के बीच सिस्टर स्टेटों व सिस्टर शहरों के 100 से ज्यादा जोड़े स्थापित किए जा चुके हैं।

    न्यूजीलैंड की यात्रा के दौरान चीन व न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्रियों के बीच वार्ता होगी। दोनों पक्ष बुनियादी संरचनाओं, कृषि व पशुपालन उद्योग, संस्कृति, शिक्षा, पर्यटन आदि के सहयोग का विस्तार करेंगे और चीन-न्यूजीलैंड मैत्रीपूर्ण सहयोग के आधार को प्रगाढ़ करेंगे।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040