Web  hindi.cri.cn
    साल 2017 में चीनी प्रधानमंत्री की पहली विदेश यात्रा जल्द शुरु
    2017-03-21 16:58:36 cri

    चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग 22 मार्च से ही इस वर्ष की पहली विदेश यात्रा यानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की औपचारिक यात्रा शुरु करेंगे। इस अवसर पर ली खछ्यांग दोनों देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के साथ पांचवें चीनी-ऑस्ट्रेलियाई पीएम वार्षिक वार्ता भी करेंगे।

    चीनी उप विदेश मंत्री चंग ज़क्वांग ने 21 मार्च को आयोजित देसी-विदेशी पत्रकार सम्मेलन में कहा कि चीन को आशा है कि मौजूदा यात्रा से एशिया-प्रशांत क्षेत्र और सारी दुनिया को सक्रिय संकेत दिया जाएगा कि तीनों देश व्यापार की मुक्ति और सुविधा को आगे बढ़ाएंगे, और क्षेत्रीय यहां तक कि वैश्विक शांति, स्थिरता व समृद्धि का संवर्द्धन करेंगे।

    इस वर्ष चीन-ओस्ट्रेलिया और चीन-न्यूज़ीलैंड कूटनीतिक संबंध की स्थापना की 45वीं वर्षगांठ है। तीनों देश एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बसे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड चीन को अपने महत्वपूर्ण आर्थिक व्यापारिक सहयोग का साझेदार मानते हैं।

    रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री बिल इंगलिश ने हाल में क्रमशः बयान जारी कर चीनी पीएम की जल्द यात्रा का हार्दिक स्वागत किया और चीन-ऑस्ट्रेलिया, चीन-न्यूज़ीलैंड संबंध का उच्च आकलन किया। दोनों देशों के नेताओं ने एक स्वर में अपेक्षा की कि चीन के साथ मिलकर वास्तविक सहयोग के स्तर को उन्नत करेंगे, ताकि आपस में सर्वांगीण रणनीतिक साझेदार संबंध के विकास में नई जीवन शक्ति का संचार किया जा सकेगा।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040