Web  hindi.cri.cn
    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की अमेरिकी विदेश मंत्री से बातचीत
    2017-03-19 15:06:08 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 19 मार्च को पेइचिंग में अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से भेंट की ।

    भेंट के दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान में चीन और अमेरिका के बीच संबंधों के विकास का महत्वपूर्ण मौका उभरता है । मैंने राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ फोन पर बातचीत करने और पत्र भेजने के जरिये सही संपर्क रखा है । हमारा समान विचार है कि चीन और अमेरिका अच्छे सहयोग सहपाठी बन सकते हैं । इसी सहमति पर डटा रहने से द्विपक्षीय संबंधों का विकास करने की सही दिशा बनती जाएगी ।

    शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि चीन-अमेरिका संबंध दोनों देशों और यहां तक सारी दुनिया के लिए अहम है । दोनों पक्षों को इतिहास और संतान के लिए जिम्मेदारना भावना के मुताबिक द्विपक्षीय संबंधों की दिशा कायम करनी चाहिये । चीन और अमेरिका के समान हित उनके बीच मतभेदों से बहुत ज्यादा हैं । सहयोग करना उनके सामने एक मात्र ही सही विकल्प है । हमें दीर्घकाल और रणनीति की दृष्टि से चीन-अमेरिका संबंधों को देखना चाहिये और क्षेत्रीय हॉट स्पॉट के सवालों पर अधिक तालमेल बिठाना चाहिये ताकि उभय जीत संपन्न की जा सके ।

    टिलरसन ने भेंट में शी चिनफिंग को राष्ट्रपति ट्रम्प का अभिवादन पहुंचाया और कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के साथ बातचीत को महत्व देते हैं और दोनों देशों के सर्वोच्च नेताओं की वार्तालाप की प्रतीक्षा में हैं । वे चीन की यात्रा करने की भी प्रतीक्षा में हैं ताकि दोनों देशों के भावी पचास सालों के विकास के लिए दिशा तय कर सके । अमेरिका प्रतिद्वंद्विता न करने, एक दूसरे का समादर करने और सहयोग व उभय जीत करने की भावना से चीन के साथ संबंधों का विकास करना चाहता है ।

    शी चिनफिंग ने टिलरसन से राष्ट्रपति ट्रम्प को अपना अभिवादन पहुंचाने को कहा और राष्ट्रपति ट्रम्प की चीन यात्रा करने का स्वागत प्रकट किया ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040