Web  hindi.cri.cn
    सऊदी अरब के शाह की ली खछ्यांग से भेंट
    2017-03-18 15:11:35 cri

    17 मार्च को चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने पेइचिंग में चीन की यात्रा पर आए सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज़ अल सऊद से मुलाकात की।

    ली खछ्यांग ने कहा कि चीन और सऊदी अरब के बीच राजनीतिक विश्वास का आधार मज़बूत है, व्यवहारिक सहयोग की बड़ी उपलब्धियां मिली हैं। 16 तारीख को चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने सऊदी अरब के शाह सलमान के साथ सार्थक वार्ता की। चीन अपनी अपनी स्थिति के अनुसार विकास के रास्ते का चुनाव करने पर विभिन्न देशों का सम्मान करता है, देश की स्थिरता की रक्षा के लिए की गई कोशिशों के लिए सऊदी अरब का समर्थन करता है। चीन सऊदी अरब के साथ मिलकर आपसी राजनीतिक विश्वास को मज़बूत करने, विकास की रणनीति से जोड़ने, महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उत्पादन क्षमता का सहयोग करने, ऊर्जा और उच्च तकनीक सहयोग के नए अंतरिक्ष खोलने, अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में ताल-मेल करने को तैयार है, ताकि द्विपक्षीय संबंधों और आपसी सहयोग में नई ऊंचाई पर पहुंचा जा सके।

    सलमान बिन अब्दुलअजीज़ अल सऊद ने कहा कि सऊदी अरब चीन के साथ लंबी मित्रता है, व्यवहारिक सहयोग पर व्यापक सहमतियां हैं। सऊदी अरब चीन के साथ सहयोग के भविष्य पर बड़ा आश्वस्त है, उच्च स्तरीय संयुक्त कमेटी की भूमिका निभाकर विभिन्न क्षेत्रों में चीन के साथ व्यवहारिक सहयोग को आगे बढ़ाने, समान रूप से आतंकवाद और उग्रवाद के खतरों का मुकाबला करने को तैयार है, ताकि और अच्छी तरह क्षेत्रीय और विश्व शांति और स्थिरता की रक्षा की जा सके। (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040