Web  hindi.cri.cn
    चांग काऔ-ली ने पाक सेनाध्यक्ष से भेंट की
    2017-03-17 10:47:35 cri

    चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलिट ब्यूरो, उप प्रधानमंत्री चांग काऔ-ली ने 16 मार्च को पेइचिंग में पाक सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा से भेंट की ।

    चांग काऔ-ली ने कहा कि चीन और पाकिस्तान सभी मौसम वाले रणनीतिक साझेदारी होते रहे हैं । इधर के वर्षों में दोनों पक्षों ने एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण को बढ़ावा देने में प्रगतियां हासिल की हैं । चीन-पाक सहयोग ने सिर्फ दोनों देशों की जनता ही नहीं, क्षेत्रीय शांति व सुस्थिरता को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण योगदान पेश किया है ।

    बाजवा ने कहा कि चीन के साथ अच्छे संबंध बनाये रखना पाकिस्तान की वैदेशिक नीतियों की नींव है । पाक सेना हमेशा पाक-चीन मैत्री का डटकर समर्थन करती रहेगी । पाक सेना चीन-पाक आर्थिक गलियारे के निर्माण को अत्यंत महत्व देती है और वह इस गलियारे के सुरक्षात्मक निर्माण की गारंटी देगी ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040