Web  hindi.cri.cn
    दक्षिणी चीन सागर में सुनामी चेतावनी केंद्र वर्ष 2017 में चलेगा
    2017-03-16 10:29:11 cri

    हाल में चीन के शांघाई में आयोजित प्रशांत महासागरीय सुनामी चेतावनी और आपदारहित सरकारी कार्य बैठक ने कार्य दल के 27वें सदस्य सम्मेलन के दौरान यह सुझाव पेश किया कि वर्ष 2017 के अंत से पहले दक्षिणी चीन सागर पर सुनामी चेतावनी केंद्र को अमल में लाया जाएगा।

    प्रशांत महासागरीय सुनामी चेतावनी और आपदारहित सरकारी कार्य दल यूनेस्को की सरकारी समुद्र कमेटी के अधीन संगठन है। बैठक में उपस्थित दक्षिणी चीन सागर के तटस्थ देशों ने इस बात पर सहमत जताई कि दक्षिणी चीन सागर भूकंप और सुनामी निरीक्षण नेटवर्क की स्थापना की जाएगी ताकि इस क्षेत्र में चेतावनी और आपदारहित प्रणाली का सहारा लिया जाए।

    आपको बता दें कि विश्व में 80 प्रतिशत भूकंप और सुनामी प्रशांत महासागरीय क्षेत्र में आते रहते हैं। बीते तीन वर्षों में चीनी राष्ट्रीय समुद्र प्रशासन ने दक्षिणी चीन सागर में भूकंप का निरीक्षण कर इस क्षेत्र में सुनामी चेतावनी का मिशन निभाया ताकि इस क्षेत्र में समुद्री सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040