Web  hindi.cri.cn
    यूरोपीय संघ से निकलने के लिए ब्रिटिश संसद ने दूर की कानूनी बाधा
    2017-03-14 15:42:38 cri

    ब्रिटिश संसद के ऊपरी सदन ने 13 मार्च की रात मतदान से यूरोपीय संघ से निकलने का विधेयक पारित किया, जिससे ब्रिटिश सरकार द्वारा औपचारिक रूप से यूरोपीय संघ से हटने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अंतिम कानूनी बाधा दूर की गई है। ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय द्वारा दिए गए अधिकार के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री यूरोपीय संघ से हटने का कार्यक्रम शुरू कर सकते हैं और यूरोपीय संघ के साथ वार्ता भी शुरू कर सकते हैं।

    उसी दिन ब्रिटिश संसद के ऊपरी सदन ने समर्थन में 274 मत मिलने के परिणाम से इससे पहले प्रस्तुत यूरोपीय संघ से हटने के दो विधेयक संशोधन को अस्वीकृत किया।

    लोकमत है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे सबसे तेज़ 14 तारीख को यूरोपीय संघ से हटने के कार्यक्रम को शुरू करेंगी।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040