Web  hindi.cri.cn
    चीन : पहला बड़ा यात्री विमान भरेगा उड़ान
    2017-03-14 09:39:14 cri

    चीनी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री वान कांग ने हाल ही में कहा कि इसी साल चीन का पहला बड़ा यात्री विमान सी-919 उड़ान भरेगा ।

    पता चला है कि चीन के पहले बड़े यात्री विमान सी-919 का अनेक तरह से परीक्षण किया जा चुका है । अब यह विमान उड़ान भरने के लिए तैयार हो चुका है ।

    चीन वाणिज्यिक विमान कंपनी लिमिटेड के अनुसार सी-919 विमान चीन द्वारा निर्मित पूरा बौद्धिक संपदा अधिकार प्राप्त ट्रंक यात्री विमान है । 168 सीटों से लैस यह विमान एक बार में 5555 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है ।

    चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक उच्च स्तरीय पदाधिकारी के मुताबिक विमानन उपकरण विनिर्माण चीन के प्रमुख उद्योगों में से एक बनेगा । चीन अपने बड़े विमानों के निर्माण में तेज़ी लाएगा और समयोचित रूप से वाइड बॉडी यात्री विमानों का विकास भी करेगा ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040