Web  hindi.cri.cn
    कोलंबो पोर्ट में कंटेनर लादने-उतारने की क्षमता में काफी सुधार
    2017-03-13 10:05:27 cri

    चीनी निवेश से निर्मित कोलंबो अंतर्राष्ट्रीय कंटेनर पोर्ट पर तरक्की की वजह से वर्ष 2016 में कोलंबो पोर्ट में कंटेनर लादने-उतारने की मात्रा 57 लाख 34 हजार तक जा पहुंची जो पिछले साल से 10.6 प्रतिशत अधिक रही ।

    आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2016 में कोलंबो अंतर्राष्ट्रीय कंटेनर पोर्ट में लादने-उतारने की क्षमता पिछले साल से 29 प्रतिशत अधिक रही जिससे कोलंबो पोर्ट की समग्र कार्य क्षमता को बहुत उन्नत किया गया है ।

    कोलंबो अंतर्राष्ट्रीय कंटेनर पोर्ट श्रीलंका में महत्वपूर्ण विदेशी निवेश परियोजनाओं में से एक माना जाता है जिसकी निवेश मात्रा 56 करोड़ अमेरिकी डालर तक रही है । चीनी कंपनी और श्रीलंका बंदरगाह प्राधिकरण अलग अलग तौर पर इस पोर्ट के 85 प्रतिशत और 15 प्रतिशत शेयर लेते हैं । वर्ष 2014 में इस पोर्ट में काम शुरू होने के बाद उल्लेखनीय आर्थिक व सामाजिक लाभ प्राप्त किये गये हैं ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040