Web  hindi.cri.cn
    यूरोप:खुले और नियम के आधार पर व्यापारिक रुख़ को दोहराया गया
    2017-03-10 14:30:48 cri

    यूरोपीय संघ के नेताओं ने 9 मार्च को आयोजित यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में इस बात पर बल दिया कि वर्तमान में व्यापारिक संरक्षणवाद उभरता रहा है, ऐसी परिस्थिति में यूरोपीय संघ दृढ़ता के साथ खुले और नियम के आधार पर व्यापारिक रुख़ अपनाता रहेगा। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने 9 मार्च को ब्रसेल्स में यह बात कही।

    टस्क ने इसी दिन शिखर सम्मेलन के बाद आयोजित एक संवादाता सम्मेलन में कहा कि व्यापार ही यूरोप के मज़बूत आर्थिक विकास का मूल तत्व है, आयोजित व्यापारिक वार्ता को यूरोपीय संघ गति देगा, इसके साथ ही अन्यायपूर्ण व्यापारिक कार्रवाई के खिलाफ़ बिना झिझक स्वयं की रक्षा करेगा।

    गौरतलब है कि यूरोपीय संघ का वसंतकालीन शिखर सम्मेलन 9 से 10 मार्च तक ब्रसेल्स में आयोजित हुआ। सम्मेलन के विषयों में आर्थिक और व्यापारिक मुद्दों के अलावा आप्रवासी, सुरक्षा, रक्षात्मक मामला, पश्चिमी बाल्कन क्षेत्र की स्थिति और"रोम संधि"पर हस्ताक्षर की 60वीं वर्षगांठ की स्मृति जैसे पहलुओं पर भी केंद्रित हुआ।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040