Web  hindi.cri.cn
    यूरो क्षेत्र में मुद्रा की उदार नीति जारी रहेगी
    2017-03-10 10:44:04 cri

    यूरो क्षेत्र में तीन मुख्य ब्याज दरें कायम रहेंगी और मुद्रा की उदार नीति जारी रहेगी। यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने 9 मार्च को यह फैसला किया।

    बैंक के महानिदेशक मारियो द्राघी ने कहा कि भविष्य के एक लंबे अरसे में यूरोपीय केंद्रीय बैंक मुख्य ब्याज दर वर्तमान स्तर या इससे और कम स्तर तक बनाए रखेगा।

    पिछले महीने यूरो क्षेत्र में नाममात्र की मुद्रास्फीति दर 2 प्रतिशत तक पहुंची, जो अनुमान से ऊंची है। इसपर द्राघी ने कहा कि इसमें तेज़ बढ़ोतरी होने का कारण ऊर्जा और खाद्य पदार्थों की कीमतों में इजाफा है। उन्होंने कहा कि यूरो क्षेत्र में मुद्रास्फीति दर के उन्नत होने को मुद्रा की उदार नीति के समर्थन की जरूरत है।

    यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने यूरो क्षेत्र में आर्थिक वृद्धि और मुद्रास्फीति दर का अनुमान उन्नत किया। ताजा अनुमान के अनुसार इस साल यूरो क्षेत्र में जीडीपी की वृद्धि दर 1.8 प्रतिशत रहेगी। भविष्य के दो वर्षों में आर्थिक वृद्धि दर क्रमशः 1.7 और 1.6 फीसदी बनी रहेगी।

    (ललिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040