Web  hindi.cri.cn
    आतंकवाद से निपटने पर ज़ोर दिया आईओआरए ने
    2017-03-08 15:07:22 cri
    2017 हिंद महासागर रिम एसोसिएशन(आईओआरए) का शिखर सम्मेलन 7 मार्च को इंडोनेशिया के जर्काता कान्फ्रेंस सेंटर में आयोजित हुआ। सम्मेलन में आतंकियों एवं हिंसक उग्रवादियों से निपटने आदि के बारे में घोषणा जारी की गयी। कहा गया कि हर तरह के आतंकवाद ने गंभीर रूप से क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय शांति व सुरक्षा को धमकी दी है और आर्थिक विकास एवं सामाजिक एकता पर इसका बुरा असर पड़ा है। विभिन्न पक्षों को आतंकवाद से लड़ने में सहयोग मजबूत करना चाहिए।

    गौरतलब है कि आईओआरए के 21 सदस्य देशों एवं सात साझेदार देशों के नेताओं एवं प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040