तिब्बत के नींगची टर्मिनल भवन का प्रयोग शुरू होने के बाद इस क्षेत्र में पर्यावरण पर्यटन का खूब विकास किया जाएगा।
पता चला है कि नींगची यालूजांगबू नदी के निचले भाग के तटस्थ शहर है जिसकी औसत ऊँचाई 3100 मीटर और वन कवरेज 47.6 प्रतिशत होता है। नींगची क्षेत्र को तिब्बत में पर्यटन के विकास की सबसे अच्छी स्थिति में है। वर्ष 2016 में नींगची का दौरा करने वाले देश विदेश के पर्यटकों की मात्रा 43 लाख 70 हज़ार तक जा पहुंची है जो पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक रही।
नींगची की सरकार ने पर्यावरण से जुड़े पर्यटन को गरीबी उन्मूलन कार्यों के साथ जोड़कर स्थानीय निवासियों को होम होटल, रेस्त्रां और हस्तशिल्प दुकान आदि खोलने के लिए प्रोत्साहित किया। वर्ष 2016 तक नींगची शहर में किसानों और चरवाहों ने कुल 538 होम होटलों का संचालन शुरू किया जिससे प्रति परिवार की आय 77 हजार युवान तक रही। पर्यटन के विकास से गरीबी उन्मूलन को संवर्धित किया गया है।
( हूमिन )