Web  hindi.cri.cn
    उत्तर कोरिया के मिसाइल छोड़ने का चीन ने किया विरोध
    2017-03-06 19:20:56 cri

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गन श्वांग ने 6 मार्च को कहा कि सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया द्वारा बेलस्टिक मिसाइल तकनीक का इस्तेमाल कर प्रक्षेपण करने की कार्रवाई पर स्पष्ट नियम बनाये हैं। चीन उत्तर कोरिया द्वारा सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन कर मिसाइल परीक्षण का विरोध करता है।

    गन श्वांग ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि चीन ने ध्यान दिया कि अमेरिका व दक्षिण कोरिया उत्तर कोरिया के खिलाफ बड़े पैमाने वाला संयुक्त सैन्याभ्यास कर रहे हैं। हालिया स्थिति में संबंधित विभिन्न पक्षों उत्तेजना वाली कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, ताकि क्षेत्रीय स्थिति तनावपूर्ण न हो।

    साथ ही गन श्वांग ने यह भी कहा कि चीन सरकार के कोरिया प्रायद्वीप मामले के विशेष प्रतिनिधि वू तावेई ने भी 3 मार्च को छह पक्षीय वार्ता के अमेरिका व दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधियों से फोन पर बातचीत की और मुख्यतः अमेरिका-दक्षिण कोरिया संयुक्त सैन्याभ्यास, दक्षिण कोरिया में थाड मिसाइल विरोधी सिस्टम की तैनाती के सवालों पर चीन का रुख प्रकट किया। वू तावेई ने जोर दिया कि चीन थाड मिसाइल विरोधी सिस्टम के तैनाती का दृढ़ विरोध करता है और अमेरिका व दक्षिण कोरिया से चीन के रुख पर ध्यान देकर संबंधित समस्याओं का अच्छी तरह हल करेंगे।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040