Web  hindi.cri.cn
    चीनी प्रतिनिधि की वन्य जीव व पौधों के अवैध व्यापार के खिलाफ कमर कसने की अपील
    2017-03-04 15:42:55 cri
    संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी स्थाई प्रतिनिधि ल्यू च्ये यी ने 3 मार्च को कहा कि सभी देशों को वन्य जीवों व पौधों के अवैध व्यापार के खिलाफ कमर कसने पर खासा महत्व देना चाहिए। इस गंभीर अपराध करने वालों को कानून के अनुसार दंड देना चाहिए।

    संयुक्त राष्ट्र ने उसी दिन विश्व वन्यजीव दिवस को लेकर उच्च स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया। ल्यू च्ये यी ने भाषण देते हुए कहा कि सभी देशों को उत्पादन, बिक्री, तस्करी आदि क्षेत्रों में कानून प्रवर्तन को मजबूत बनाना चाहिए, खासकर इंटरनेट पर वन्य जीव व पौधों के अवैध व्यापार पर निगरानी रखनी चाहिए।

    ल्यू च्ये यी ने कहा कि रोजगार सृजन, गरीबी खत्म करने और लोगों की आजीविका में सुधार लाने के बीच अवैध शिकार घटना को कम करना चाहिए। अपने-अपने देश की राष्ट्रीय परिस्थितियों के साथ प्रकृति आरक्षित ज़ोन की स्थापना और जंगली जानवरों एवं पौधों का भ्रमण विकसित करना चाहिए। इसके साथ वन्यजीव संरक्षण की जागरूकता को भी फैलाना चाहिए।

    (नीलम)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040