Web  hindi.cri.cn
एनपीसी का पांचवां पूर्णाधिवेशन 10.5 दिन चलेगा
2017-03-04 12:28:11 cri

12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) की स्थाई कमेटी का पांचवां पूर्णाधिवेशन 5 मार्च को सुबह उद्घाटित होगा और 15 मार्च को सुबह संपन्न होगा। पूर्णाधिवेशन के दौरान मीडिया न्यूज केंद्र में 17 संवाददाता सम्मेलनों का आयोजन होगा। एनपीसी के पूर्णाधिवेशन की प्रवक्ता फू यिंग ने 4 मार्च को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में यह जानकारी दी।

फू यिंग ने कहा कि वर्तमान पूर्णाधिवेशन में सरकार कार्य रिपोर्ट समेत तीन रिपोर्टों का विचारार्थ करने के अलावा, नागरिक संहिता के मसौदे और 13वीं एनपीसी के प्रतिनिधियों के चुनाव से जुड़े तीन प्रस्तावों पर विचार-विमर्श भी किया जाएगा।

फू यिंग ने कहा कि पूर्णाधिवेशन की समाप्ति के बाद चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग देशी-विदेशी संवाददाताओं के साथ मुलाकात करेंगे। पूर्णाधिवेशन चीनी और विदेशी पत्रकारों के लिए खुलेगा। पूर्णाधिवेशन के दौरान 17 संवाददाता सम्मेलनों का आयोजन होगा। अब निश्चित है कि विकास और सुधार आयोग के प्रधान, वित्त मंत्री, विदेश मंत्री, पर्यावरण संरक्षण मंत्री और वाणिज्य मंत्री संवाददाता सम्मेलन बुलाएंगे।

फू यिंग ने कहा कि अब 3000 से अधिक पत्रकारों ने एनपीसी के पूर्णाधिवेशन की रिपोर्टिंग करने के लिए पंजीकरण किया है, जिनमें 1500 से अधिक विदेशी हैं।

(ललिता)

1 2 3 4
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040