Web  hindi.cri.cn
    दक्षिण कोरियाई सेना और लोट्टे समूह के बीच थाड के लिए भूमि विनिमय समझौते पर हस्ताक्षर
    2017-02-28 16:21:18 cri
    दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय ने 28 फरवरी को कहा कि उसी दिन लोट्टे समूह के साथ थाड मिसाइल रोधी प्रणाली की तैनाती के लिए भूमि विनिमय समझौते पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किया जाएगा।

    इस समझौते के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने गियॉन्गी-डो स्थित 67000 वर्गमीटर सैन्य भूमि को लोट्टे समूह के 14.8 लाख वर्गमीटर के गोल्फ कोर्स के बदले में दिया है, जो थाड की तैनाती के लिए है। इसके पहले इस गोल्फ कोर्स की आकलन कीमत 89 अरब वोन यानी 7.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर थी।

    रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरियाई सेना इस साल के मई से जुलाई के बीच थाड के दक्षिण में आने को पूरा करेगी। इसके बाद दक्षिण कोरियाई सेना विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरा करेगी और दक्षिण कोरिया स्थित अमेरिकी सेना के फोर्स समझौते की स्थिति के मुताबिक अमेरिका को भूमि का हस्तांतरण करेगी। इसके बाद डिजाइन, पर्यावरण प्रभाव आकलन, भवन निर्माण आदि भी किया जाएगा।

    उसी दिन थाड विरोधी सात दक्षिण कोरियाई नागरिक समूहों ने रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय के सामने मीडिया बुलाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि थाड़ दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच थोपा गया अवैध मामला है। सभी तैनाती अमान्य है।

    (नीलम)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040