Web  hindi.cri.cn
    प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी में लचीलापन लाएगा भारत
    2017-02-28 10:40:33 cri

    चीन स्थित भारतीय दूतावास ने 27 फरवरी को भारतीय 2017 वित्तीय वर्ष बजट का व्याख्यान सम्मेलन आयोजित किया। डेलॉइट कंपनी के संबंधित प्रतिनिधि एनराइट डिसेल्स ने सम्मेलन में इस वर्ष भारत के बजट का विश्लेषण किया। उन्होंने कहा कि भारत डिजिटल और गैर नकद लेनदेन के विकास में जोर देगा, ग्रामीण क्षेत्रों में भारत के इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के इंटरनेट निर्माण में बढ़ावा देगा और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण निवेश को आकर्षित करेगा।

    उन्होंने कहा कि 2017 में भारत बुनियादी संरचना, रेल मार्ग और सड़क के निर्माण में ज्यादा पूंजी देगा, कृषि के विकास को मजबूत करेगा, मध्यम व छोटे शहरों का विकास करेगा और किफायती आवास के निर्माण में जोर देगा, ताकि हरेक आदमी के पास मकान हो सके। भारत इस संदर्भ में नीतिगत समर्थन देगा। चीनी कारोबार भी संभवतः भारत में निवेश बढ़ाएंगे।

    साथ ही उन्होंने कहा कि भारत विदेशी पूंजी संवर्द्धन कमेटी को रद्द करेगा और विदेशी प्रत्यक्ष पूंजी में लचीलापन लाएगा।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040