Web  hindi.cri.cn
तिब्बत की नामलीन काउटी में स्थापित घास कापरेटिव
2017-02-27 18:58:58 cri

हाल ही में तिब्बत के नामलीन काउटी में स्थापित घास रोपण कापरेटिव ने घास का रोपण करने के जरिये स्थानीय लोगों को गरीबी से विमुक्त कराने में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की हैं ।

नामलीन काउंटी की पार्टी कमेटी के सचिव त्सेरिंग दनचु ने 25 फरवरी को संवाददाता को दिए इंटरव्यू में कहा कि काउंटी में नव स्थापित घास कापरेटिव ने अपनी स्थापना के दूसरे साल ही 60 लाख युवान की आय प्राप्त की जिससे हरेक भागीदार को आठ हजार युवान की आय प्राप्त हुई । आर्थिक लाभ के अतिरिक्त नामलीन काउंटी का वातावरण भी घास बोने की वजह से बदला गया है । इधर के वर्षों में रेतिली हवा पहले से एक तिहाई कम हुई है । वायु में ऑक्सीजन की मात्रा 5% और नमी 10% की वृद्धि हुई है ।

नामलीन काउंटी शिगाज़े शहर के उत्तर पूर्व में स्थित है । यहां की ऊँचाई 3900 मीटर होती है और सूर्य व बरसात की स्थिति सही रहती है । किसानों को अधिक आय करवाने के लिए सरकार ने किसानों को 47 हजार मू के खेतों में घास रोपण करवाने के लिए प्रोत्साहित किया । उत्पादित घास से पशुपालकों के लिए चारा तैयार किया जाएगा ।

घास का रोपण करने में सफलता मिलने के बाद नामलीन काउंटी में पेड़ लगाने का काम भी शुरू किया गया है । अनुमान है कि नव स्थापित नर्सरी फार्म किसानों को दो करोड़ युवान की आय मिल पाएगी और नामलीन काउंटी में घास और पेड़ से गठित ग्रीन बैंकों की प्राप्ति कायम रहेगी ।

  ( हूमिन )

1 2 3 4 5
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040