Web  hindi.cri.cn
    अंतरराष्ट्रीय मुख्य बंधन सूचकांक में चीनी बॉन्ड बाजार की शामिली होगी
    2017-02-27 18:05:37 cri

    चीन के केंद्रीय बैंक यानी चीनी जन बैंक ने 26 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मुख्य बंधन सूचकांक में चीनी बॉन्ड बाजार के शामिल होने का स्वागत किया और कहा कि इससे विश्व बॉन्ड बाजार की स्थितियों का प्रतीक हो जाएगा और पूंजीनिवेशकों के अपनी संपत्ति का उचित आवंटन हो सकेगा ।

    चीनी जन बैंक के उप डायरेक्टर ने कहा कि चीन, अपने बॉन्ड बाजार के खुलेपन और विदेशी बैंकों के बांड जारी करने का समर्थन करता है । साथ ही चीन अपने बांड बाजारों में विदेशी पूंजीनिवेशकों का स्वागत करता है । चीन विदेशी पूंजीनिवेशकों के लिए और अधिक अनुकूल और सुविधाजनक माहौल तैयार करेगा ।

    चीनी जन बैंक के आंकड़े के अनुसार अभी तक विश्व बैंक सहित अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने चीन में 68.7 अरब युवान के रनमिनबी बंधन यानी एसडीआर जारी किये हैं । कुल 432 विदेशी निवेशकों ने चीन के बॉन्ड बाजार में आठ खरब युवान की पूंजी लगायी है ।

    आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2016 के अंत तक चीनी बांड बाजारों का समग्र मूल्य 637 खरब युवान तक जा पहुंचा जो एशिया के दूसरे स्थान और विश्व के तीसरे स्थान पर रहता है ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040